Himesh Reshammiya ने लिखी Laxmi Agrawal और Deepika Padukone के लिए ये Emotional Post |Indian Idol 11

2020-01-02 32

#Indianidol11 #Sunnymalik #Newperformance #indianidol #deepikapadukone

टेलीविज़न पर हर साल एक रियलिटी शो ऐसा होता है जिन्हे देखना हर कोई पसंद करता है पर एक रियलिटी शो ऐसा है जिसे सभी दर्शक हर साल देखते है और वो है इंडियन आइडल ,पिछले साल  भी इंडियन आइडल को दर्शको ने खूब देखा था , और इस साल भी सीजन 11 जबसे  आया है तभी से दर्शक इसे लगातार देख रहे है और हफ्ते कुछ ऐसा नया देखने को मिलता है जिसे देख दर्शक प्रभावित हो जाते है| पिछले हफ्ते इंडियन आइडल 10 के कंटेस्टेंट तो इस हफ्ते भी ऐसी मेहमान आने वाली है जिसे देख  सभी कंटेस्टेंट खुश तो होंगे ही वहीँ दर्शक  भी उन्हें देखना पसंद करते  है  | इस हफ्ते आने वाली है बॉलीवुड की मस्तानी और रणवीर सिंह की रानी दीपिका पादुकोण | दीपिका इस हफ्ते   उनकी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए मंच पर आने वाली है | वहीँ दीपिका के साथ एक और मेहमान है जो  इस  हफ्ते सेट पर पहुंचने वाली है वो है  लक्ष्मी अग्रवाल जिनके जीवन पर फिल्म छपाक बनी है..